स्पोर्ट्स मीट जोश के आयोजन में विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां....
- साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा किया गया आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। व्यक्तित्व विकास एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत स्पोर्ट्स मीट जोश का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला होमगार्ड कमांडेंट डॉ. मधु राजेश तिवारी, पूर्व क्रीडा निदेशक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय राधेश्याम सोलंकी सर एवं वन विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हाजी शमशाद अहमद कादरी थे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों ने द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडक़र किया। तत्पश्चात साईंनाथ के विद्यार्थियों द्वारा कदमताल मिला कर मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में विद्यार्थियों की कदमताल की अतिथियों द्वारा सराहना की।
उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से योग का अत्यंत आकर्षक प्रदर्शन हुआ। स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों द्वारा क्रमश: बंबू डांस, हुलहुपा डांस, साटन रिबन नृत्य, पोम पोम डांस, पेपर पोम पोम डांस, राजस्थानी नृत्य, स्कूल चले हम, जुंबा नृत्य, वर्कआउट नृत्य,आदिवासी नृत्य, आकर्षक नयनाभिराम तरीके से पेश किए गए। विद्यार्थियों की एकाग्रता एवं तलीनता की अतिथियों एवं उपस्थित पालको द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम का संचालन शमांमां शकील ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत भाषण प्राचार्य मिश्कात शकील ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह व आभार प्रदर्शन संचालक शकील कादरी ने माना। इस अवसर पर पालको के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment