श्री जिव्हेश्वर साली समाज ने हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित कर युवा कार्यकारिणी गठन किया
भारत सागर न्यूज/देवास। स्थानीय मल्हार मार्तण्ड मंदिर में श्री जिव्हेश्वर साली समाज की महिलाओं ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त आयोजन में समाज की महिलाओं ने बढ -चढक़र हिस्सा लिया। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में प्रतियोगिताओ का आयोजन भी हुआ।
इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया
कार्यक्रम में समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती वृंदा भोपाले एवं वरिष्ठ सदस्यो की सहमति से युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सपना राउत को उपाध्यक्ष, योगिता विखार को सचिव, अनीता विखार को सहसचिव व श्रीमती वैशाली पाटणकर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। उक्त जानकारी वृंदा भोपाले ने दी।
इसे भी पढे -देवास कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता पिछले दिनो शहर में युवक के अपहरण के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार
Comments
Post a Comment