नवीन तहसील भवन में लोक सेवा केंद्र शुरू किया जाए, शिवसेना ने एसडीएम से मुलाकात कर की मांग.....
- नए एसडीएम /तहसील भवन के शुभारंभ के बाद शिवसेना प्रतिनिधी मण्डल ने एसडीएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मान
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के नवीन एसडीएम भवन तहसील कार्यालय की दरकार काफी समय से थी। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर के नागरिकों को नवीन भवन के बाद कहीं परेशानियों से निजात मिलेगी। वह इटावा क्षेत्र में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भी यातायात की परेशानियों से निजात मिलेगी। एसडीएम बिहारी सिंह से शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा नेतत्व में मुलाकात की।
शिवसेना की ओर से नवीन भवन के कार्य प्रारंभ पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामना प्रेषित की। साथ में एसडीएम की कुशल जांच से गेल गैस लिमिटेड पर हुई एफआईआर, शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने एसडीएम साहब द्वारा की गई गेल गैस के कुशल जांच के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। जिससे कि मृतक के परिवारजनों को न्याय मिला।
लोक सेवा केंद्र भी तहसील में प्रारंभ करने की मांग......
शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस ने वर्तमान में हो रही किसानों को परेशानी को एसडीएम सबसे अवगत कराते हुए बताया कि लोक सुविधा केंद्र लोक सेवा केंद्र भी नवीन भवन तहसील में संचालित किया जाए। तहसील कार्यालय से अन्यत्र जगह पर लोकसेवा केन्द्र होने पर कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोक सेवा केंद्र तहसील में ही रहेगा तो आम नागरिकों और किसानों को भी सुविधा मिलेगी। एसडीएम बिहारी सिंह ने कहा कि जल्द ही लोक सेवा केंद्र भी तहसील में प्रारंभ कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। उक्त जानकारी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया ने दी।
इसे भी पढ़े - भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल
Comments
Post a Comment