बैंक नोट प्रेस देवास में संचालित माध्‍यमिक स्‍कूल और शासकीय मध्यमीक विद्यालय जवाहर नगर में ’’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अंतर्गत स्‍मार्ट क्‍लास का हुआ शुभारम्‍भ

  • स्‍मार्ट क्‍लास में विद्यार्थियों को समय-समय पर नये कन्टेंट के साथ पढाया जाये - गुप्‍ता




भारत सागर न्यूज/देवास - जिले की शासकीय स्‍कूलों में विद्यार्थियों आधुनिक तकनीक से पढाई कराने के लिए ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बैंक नोट प्रेस देवास में संचालित माध्‍यमिक स्‍कूल और शासकीय मध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर में ’’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल’’ अंतर्गत स्‍मार्ट क्‍लास का कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने शुभारम्‍भ किया। बैंक नोट प्रेस देवास ने सीएसआर मद से शासकीय मध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर और बैंक नोट प्रेस देवास में संचालित माध्‍यमिक स्‍कूल में स्‍मार्ट क्‍लास के लिए 43 इंच का टीवी, स्‍मार्ट क्‍लास के लिए ई-कंटेंट, जीओ वाईफाई, टीवी यूनिट, स्‍टबलाईजर, लाईब्रेरी के लिए रेक्‍स, फ्लोर कारपेट दिया। स्‍कूल की क्‍लास टीचरों को स्‍मार्ट के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।






                          कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कहा कि समय-समय पर नये कन्टेंट के साथ बच्‍चों को पढाया जाये। ‘’मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल है। अभियान के तहत स्‍मार्ट टीवी लगाकर बच्‍चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जा रही है। जिससे जिले के 01 लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण करेंगे। अभियान में सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी इंटरनेट कनेक्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे छात्र नवीनतम तकनीक से ज्ञान प्राप्त कर रहे है।



     सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, मुख्‍य महाप्रबंधक बीएनपी एस महापात्र, जनरल मैनेजर के.एन. महापात्र, अपर महाप्रबंधक बीएनपी डी.के. डेका, संयुक्‍त महाप्रबंधक लेखा विवेक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी  एच.एच. खुशाल, डीपीसी प्रदीप जैन, डाईट के राजेन्‍द्र सक्‍सेना, बीनएनपी में संचालित माध्‍यमिक स्‍कूल के प्राचार्य मुख्‍तार आलम कुरेशी, शासकीय मध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर प्राचार्य श्रीमती नसरीन जहां शेख सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में