नशा करने से मना करते थे पिता, नशेड़ी पुत्र ने की सोते समय हत्या, गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के सतवास में मकान की छत पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या उसके नशेड़ी पुत्र ने कर दी। आरोपित ने लकड़ी के पटिए से हमला किया। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया, बाद में उसे पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित कबाड़ बीनने का काम करता है, कबाड़ बेचकर नशा करता था। उसके पिता नशा करने से मना कर बार-बार समझाइश देते थे, इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।
इसे भी पढे - नवीन तहसील भवन में लोक सेवा केंद्र शुरू किया जाए, शिवसेना ने एसडीएम से मुलाकात कर की मांग.....
सतवास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतवास के वार्ड क्रमांक-1 में रहने वाले 60 वर्षीय भूरू उर्फ गुड्डू खां की हत्या मंगलवार को उसके पुत्र आमिन खां ने लकड़ी के पटिए से हमला करके की। आरोपित पर हत्या का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया, उसे न्यायालय में पेश किया गया।
Comments
Post a Comment