पार्षद प्रतिनिधि पर प्रताडना का आरोप लगाते हुए वार्डवासी ने जनसुनवाई में महापौर से की शिकायत
- जबरन अतिक्रमण बताकर किया जा रहा बार-बार परेशान
भारत सागर न्यूज/देवास। पार्षद प्रतिनिधि से परेशान होकर एक वार्ड का निवासी बुधवार को नगर निगम में आयोजित महापौर जनसुनवाई में महापौर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचा। वार्ड क्रं. 3 आवास नगर निवासी अशोक कुमार नामदेव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा आवास नगर में सी4/75 नंबर का मकान है। मेरे द्वारा कालोनी में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। उसके उपरांत भी मैने नगर निगम को जवाब दे दिया गया है। उसके बाद भी वार्ड क्रं 2 पार्षद प्रतिनिधि राज बिन्धेश्वरी वर्मा द्वारा जन सुनवाई में मोहल्ले के लोगों को ले जाकर जबरन शिकायत की जा रही है। मेरे द्वारा निगम को कोर्ट के आदेश के साथ लिखित में दिया कि अगर अतिक्रमण निकलता है तो मैं उसका जो भी सरचार्ज है जमा करने को तैयार हूँ। उसके बावजूद मुझे व मेरे परिवारजनों को वार्ड पार्षद प्रतिदिन द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते बताया कि जबकि पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा ने अपने मकान पर करीबन 50 फिट का अतिक्रमण कर रखा है।
इसे भी पढे - जीवन में नई खुशियों के आगमन की सेल्फी
जिसको इन्होंने कमर्शियल बना रखा है और उस मकान में ब्यूटी पार्लर का कार्य संपादित किया जाता है। उसी लाईन में इनका एक मकान और है। उस पर भी इनके द्वारा 50 फिट का अतिक्रमण कर रखा है। जबकि मेरा मकान तो गली के अंदर है और वहां पर अतिक्रमण का कोई सवाल ही नही उठता है। मेरा मकान आवास नगर में गली में चौक के सामने है और रास्ते से करीब 15 फिट दुरी पर मेरा दरवाजा है। मेरे दरवाजे के सामने मोहल्ले वालों के कहने पर एक बडा चेम्बर बनवा दिया है। वह चेम्बर भी खुला पडा रहता है।
इसे भी पढे - रश्मि मिश्रा पुन: भाजपा में शामिल, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता देकर किया स्वागत
इससे कभी भी बडी जनहानि हो सकती है। ऐसे में यदि कुछ भी जनहानि होती है तो इसका जवाबदार पार्षद प्रतिनिधि व निगम प्रशासन रहेगा। शिकायतकर्ता ने महापौर व आयुक्त से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर पार्षद प्रतिनिधि वर्मा द्वारा किए गए अतिक्रमण पर निगम कार्यवाही करे। हमें पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा द्वारा आए दिन प्रताडित किया जा रहा है। यदि ऐसे में मेरे परिवार में कोई भी जन हानि हुई तो इसका जिम्मेदार पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि होंगे।
Comments
Post a Comment