क्षिप्रा नदी में स्नान करते समय युवक को डूबने से बचाया....

 

भारत सागर न्यूज/उज्जैन - डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट ने बताया कि 5 फरवरी सोमवार को एसडीईआरएफ के जवान अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से रामघाट पर कर रहे थे। उसी दौरान प्रात: 8.30 बजे रामघाट पर स्नान करते समय एक युवक नदी के बीचोंबीच डूबने लगा। डूब रहे युवक गुना निवासी 20 वर्षीय रमेश जाटव को ड्यूटी पर तैनात सैनिक जितेन्द्र चन्देल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में छलांग लगाकर लाईफबाय की मदद से युवक को पानी से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार प्रदान करवाकर उसे सुरक्षित बचाया।


जिला सैनानी जाट ने बताया कि होमगार्ड के 30 जवान चौबीस घंटे तीन शिफ्टों में मय बोट एवं आपदा उपकरणों के साथ रामघाट पर तैनात रहते हैं और इस प्रकार की जलजनित घटनाओं में तत्काल कार्यवाही कर जनहानि को रोका जाता है। श्री जाट ने सैनिक श्री जितेन्द्र चन्देल को उनके साहसिक कार्य के लिये उत्साहवर्धन करते हुए नगद राशि से पुरस्कृत किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में