कालुसिंहजी सोलंकी (उमरिया) दानवीर राजा बली बलाई समाज संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत




भारत सागर न्यूज/धार। दानवीर राजा बली मालवीय बलाई समाज संगठन, धार के निर्वाचन   की प्रक्रिया हुई, जिसमें निर्वाचन अधिकारी डा. निर्भय सिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध कालुसिंह सोलंकी (उमरिया) को अध्यक्ष चुना गया। संगठन के मार्गदर्शक एवं संरक्षक- राजारामजी चौहान (अमझेरा) को बनाया गया। उपाध्यक्ष- बालारामजी मांगोदिया, कोषाध्यक्ष- मोहनलाल चौहान सचिव- दशरथ सिंह चौहान सदस्य - लालचंद धाकड़, कैलाश चौहान, लक्ष्मण मालवीय, विजय सिंह परमार, एड. उमरावसिंह राठौर, एड. बी एस. चौहान, फकीरचंद जी सोलंकी, नरेशजी मांगोदिया, निर्भय सिंह मालवीय, संतोष, सिसोदिया आदि सभी पदाधिकारी निर्विरोध नियुक्त किये गए। 



                              सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी डा. निर्भय सिंह सोलंकी द्वारा विधिवत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी चंपालालजी जाधव (इंदौर), गिरधारीलाल जी सोलंकी, आत्माराम, मयारामजी (बडनगर), बहादुर सिंह चौहान, बालारामजी चौहान, नानुरामजी सोलंकी, मोहनलाल लबरावदा, जितेन्द्र चौहान, परमानंद जी नलावदा, करण सिंह नामंदखेडी, रमेश, गोविन्द निपावली, सोहन, महेश राणावत घटगारा, सोहनसिंह, महेश चौहान, लाखनजी आदि सेकड़ो समाजजन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में