भौरासा नगर का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसका आज तक निरीक्षण नहीं किया गया ?

कलेक्टर साहब एक नजर इधर भी,,,,,,,,,,?


भौरासा निप्र/चेतन यादव -भौरासा नगर का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र जो भगवान भरोसे चल रहा है। यहां पर आए दिन अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा बनी रहती है। कभी डॉक्टर की कमी तो कभी सुविधाओं का अभाव। यहां इस नगर का यह दुर्भाग्य है कि कहने को तो यहां पर 90 नेता और 9 पहलवान और 1 नेता वाली कहावत साबित होती है क्योंकि यहां पर नेता तो दोनों ही पाटी मे बड़े नाम वाले है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी में दर्जनों नेता जिले तक की राजनीति का दावा करते है, लेकिन इनकी पहुंच केवल इनके घर से निकल कर के इनके खुद के घर तक ही पहुंचती है। इन नेताओं ने आज तक इस नगर के बारे में कुछ नहीं सोचा केवल भाषण बाजी ही की है।



                          

                       इस नगर का यह दुर्भाग्य है कि यह देवास जिले से महज 16 किलोमीटर ही दूर यह नगर बसा हुआ है, लेकिन यहां आज तक इस अस्पताल में किसी भी जिला अधिकारी या कलेक्टर महोदय ने इस अस्पताल का दौरा तक नहीं किया। जब कि इस अस्पताल के बारे में मीडिया द्वारा कई बार मुद्दा उठाया गया लेकिन कई कलेक्टर महोदय आए और ट्रांसफर होकर चले गए लेकिन आज तक किसी भी जिला अधिकारी ने इस अस्पताल का निरीक्षण तक नहीं किया यह दुर्भाग्य की बात है कि जिले के इतने पास होने के बावजूद भी यहां तक जिला अधिकारियों का नहीं पहुंचना यह एक समझ से परे है। 



           वही दिया तले अंधेरा वाली कहावत भी सही होती नजर आती है अब लोगों को देवास जिला कलेक्टर श्रीमान ऋषव गुप्ता से नगर वासियों का कहना है कि साहब जब से देवास जिले में आए हैं तब से इनके द्वारा देवास जिला अस्पताल के आलावा खातेगांव, कन्नौद एवं जिले के कई क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया है लेकिन अभी तक भौरासा के अस्पताल का निरीक्षण तक नहीं किया है। अब भोरासा नगर के वासियों को देवास जिलाधीश महोदय से उम्मीद है कि जिलाधीश महोदय इस और भी एक नजर करेंगे और नगर के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्यान देंगे और इस अस्पताल में चल रही असुविधाओं का निराकरण करेंगे। यही नगर वासियों को उम्मीद है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग