‘मेरी शाला सम्पूर्ण शाला” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तीन स्कूलों के बच्चों को मिली फर्नीचर सौगात
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले के शासकीय स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘मेरी शाला सम्पूर्ण शाला” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भागीदारी करते हुए शहर के उद्योग बेअरलॉकर एडिटिव्स द्वारा संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से आज करनाखेड़ी, मुड़का तथा बगाना स्कूल के बच्चों को 50 सेट फर्नीचर की सौगात दी।
इसे भी पढे - ओलावृष्टि क्षति का शीघ्र सर्वे कार्य करें - कलेक्टर
बेअरलॉकर एडिटिव्स के प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि रूप में बेअरलॉकर के एकाउंट हेड आतिश अग्रवाल, एच आर हेड राजेश करमरकर, शिक्षा विभाग बीईओ अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा उपस्थित थे। जिनका स्वागत शाला प्रमुख दिनेश सिंह सिसोदिया, कोमल मालवीय तथा दरबार पवार ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के इस प्रयास की सराहना की और बच्चों से कुछ बनकर दिखाने का वादा भी लिया गया। कार्यक्रम में एहसान अली शेख, राजेश परमार, अंजना आदर्श, रूपाली कुशवाह, पूजा परिहार, तंवरसिंह सोलंकी, एलकार सिंह सोलंकी, हेमराज ओसारिया, विश्वास बघेल, निसार खान, संजय कारपेंटर, रविन्द्र वर्मा, इमदाद शेख, रूपचंद यादव, जयंत लोधी, अनुभव मिश्रा, इसाक शेख, संतोष विजयवर्गीय सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर असनानी ने किया तथा आभार शाला प्राचार्य ने माना।
इसे भी पढे - देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूना लेने एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी
Comments
Post a Comment