रहवासी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर जब्त, जिम्मेदार विभाग को पुलिस बता रही अवैध भंडारण की जानकारी



भारत सागर न्यूज/देवास - हरदा जैसे हादसे के बावजूद जिले का विभाग अपनी प्रभावी कार्यवाही करने में असफल हो रहा है। जिले का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इसी का उदाहरण है। इस विभाग के अधीन गैस की टंकियों का अवैध भंडारण, अवैध रिफलिंग आदि कई जोखिम भरे कामों की मॉनिटरिंग होता है। इस संबंध की सूचना भी इस विभाग को पुलिस के माध्यम से मिलती है। हालांकि पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर विभाग की टीम ने देवास के मल्हार कालोनी में पंहुचकर कार्यवाही की। इस दौरान इमरान नामक हॉकर के घर 18 सिलेंडर भरे हुए तथा 10 सिलेंडर खाली पाये गये। वहीं एक सीएससी सेन्टर पर 14 गैस सिलेंडर भरे हुए तथा 4 खाली सिलेंडर मिले थे जो कि नियमों के अनुसार अवैध भंडारण के 100 किग्रा की लिमिट से अधिक पाये गये। इसी के तहत कार्यवाही कर सिलेंडरों को जप्त किये गये।


                                  उक्त स्थान के आसपास रहवासी क्षेत्र है और किसी भी घटना से इंकार नही किया जा सकता। सुत्रों की माने तो इस क्षेत्र में अवैध रिफलिंग की सूचना मिली थी लेकिन मौके पर अवैध भंडारण का प्रकरण पाया गया। देखना होगा शहर के एक हिस्से में रहवासी क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में भरे हुए गैस सिलेंडर पाये गये तो शहर के अन्य क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी। क्योंकि यह विभाग इतना लापरवाह प्रतीत होता है कि इन्हें इनकी संबंधित सूचना भी पुलिस से ही मिल रही है। 



                                      यहां विभाग पर कई प्रकार के प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं जैसे हरदा जैसे हादसे के बाद भी विभाग ने इस प्रकार कार्य करने वाले हॉकरों और एजेंसियों को चिन्हित क्यों नही किया ? 


विभाग द्वारा अवैध रिफलिंग के क्षेत्रों का निरीक्षण अभी तक क्यों नही किया ? शहर के अलावा ग्रामीण  रहवासी इलाकों में इस प्रकार की अवैध भंडारण के पूर्व प्रकरणों को पुन: संज्ञान में क्यों नही लिया गया ? 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में