भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल
भारत सागर न्यूज/देवास - भोपाल से इंदौर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें रमेश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अर्जुन नाम का युवक घायल हो गया। जिन्हें 100 डायल की मदद से देवास के एम जी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
इसे भी पढे - अब गांवों में निर्धारित तिथि और समय पर मिलेंगे पटवारी, राजस्व मंत्री के निर्देश के बाद गांव पहुँचे पटवारी
जानकारी अनुसार दोपहिया पर सवार युवक अपनी गृहस्थी का सामान बाइक पर लाद कर भोपाल से इंदौर के लिए काम करने जा रहे थे। दोनों जीजा साले थे। अर्जुन अपने साले रमेश को बाइक पर पीछे बैठाकर इंदौर की ओर मजदूरी करने ले जा रहा था, इसी दौरान सुबह करीब 8:30 बजे देवास के इंदौर भोपाल बाईपास सेंट्रल इंडिया स्कूल के सामने यह घटना हो गई।
बताया जा रहा है की पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पहले एक बाइक सवार दूध वाहन को टक्कर मारी उसके बाद अर्जुन और रमेश को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया जानकारी अनुसार वाहन का पहिया रमेश के सिर पर चढ़ गया जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन पिता गोपाल बरेठा उम्र लगभग 25 साल शाजापुर का रहने वाला है और मृतक रमेश पिता राधेश्याम भंगौर 25 साल खंडवा का रहने वाला है । यह लंबे समय से भोपाल में ही रह रहे थे। आज भोपाल से अपना घर खाली कर इंदौर जा रहे थे।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय पूर्व समय पर संचालित करने के निर्देश दिये.....
Comments
Post a Comment