मधुमक्खियों के कहर से किसान थे परेशान, नारायण यज्ञ से हुआ समस्या का निदान
भारत सागर न्यूज/देवास - भारत धार्मिक आस्थाओं का देश है। ऐसे में समय समय और स्थान दर स्थान चमत्कारों की बातें अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। ऐसा ही कुछ अलग और अनोखा चमत्कार देवास जिले के सेकली ग्राम में देखने को मिला। यहां लगभग 30 बीघा जमीन में खेती करने वाले किसान मधुमक्खियों से परेशानी के चलते प्रभावित थे ।
इसे भी पढे - भौरासा नगर की महावीर होटल, गैरेज व दूध डेयरी में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान दो बाइक भी जलकर हुई खाक
लोगो के अनुसार इस भूमि के आसपास दैवीय शक्तियों का वास है जो उनके अनुसार ही उक्त क्षेत्र में काम करने या नही करने को लेकर आज्ञा प्रदान करते है। ऐसा माना जाता है कि शराब पीकर आने वाले व्यक्तियों पर मधुमक्खियों का हमला भी हो जाता है। क्षेत्रवासियों के माने तो इस क्षेत्र में कोई भी पूजन पाठ करने के लिए राजी नहीं हो रहे थे इसके बाद उक्त स्थान के बारे में दत्त मंदिर बांगर के आदेश गुरु को बताया गया। आदेश गुरु उक्त स्थान पर गए और उन्होंने आराधना कर 7 दिनों तक उक्त भूमि को साफ कर नारायण यज्ञ करवाया। नारायण यज्ञ के साथ भगवान देवनारायण को प्रतिष्ठा भी की गई। इस दौरान मोतीलाल शास्त्री, विश्वास जोशी, भूपेंद्र जोशी एवम अन्य लोग शामिल थे ।
Comments
Post a Comment