अर्थदंड न भरने पर मावे की दो दुकानें सील, अमानक मावा मिलने पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना पड़ी भारी
भारत सागर न्यूज/देवास - शहर की दो मावे की दुकानों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। दरअसल खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत जिला अधिकारी द्वारा न्यू शिव शक्ति तथा शिव शक्ति मावा भंडार को दो दुकानों को क्रमश : 50000 और 30000 का अर्थ दंड किया गया था।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने देवास और सोनकच्छ में हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
प्रशासन के नोटिस भी कई बार दिए गए लेकिन संबंधित दुकान संचालको ओमप्रकाश पांचाल और गिरिराज सोनी द्वारा 2020 से भुगतान नहीं किया गया। अर्थ दंड के भुगतान नहीं करने के कारण प्रशासन द्वारा दुकानों को सील कर कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment