जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश - कलेक्टर गुप्ता
- जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर गुप्ता को बताई अपनी समस्याएं
भारत सागर न्यूज/देवास - जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम बिहारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक महेशकुमार चौधरी निवासी आवास नगर देवास ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़े - जिला चिकित्सालय में मृत बच्चे की डिलिवरी बाथरुम में हो गई, 4 घंटे तक परेशान होती रही प्रसुता
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में सोनू कौशवाल निवासी ग्राम बावड़ी खेड़ा कन्नौद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
इसे भी पढे - भौरासा नगर की महावीर होटल, गैरेज व दूध डेयरी में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान दो बाइक भी जलकर हुई खाक
बिजली बिल का निवारण कराया जाए
जनसुनवाई में आवेदक सत्यनारायण पटेल निवासी प्रताप नगर देवास ने बिजली बिल निवारण के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
इसे भी पढे - सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में इलाज के लिए सहायता दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, मीटर बदलवाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment