कोटवारों की सेवानिवृत्ति पश्चात वारीश को सेवा के लिए नियुक्त किया जाए
- मप्र कोटवार संघ ने छह सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज़/देवास। कोटवारों के हित में जारी आदेश को अमल कर सुविधा का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर मप्र कोटवार संघ ने जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मालवीय ने बताया कि मप्र शासन के आदेश अनुसार कोटवारों की 62 वर्ष सेवा पूर्ण होने पर एक लाख रुपए दिए जाकर उनके स्थान पर उसके वारिस को सेवा के लिए नियुक्ति की जाए। प्रतिवर्ष वेतन में रुपए 500 एग्रीमेंट के रुपए जोडकर वेतन दिलाया जाए। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक कोटवारों को मोबाइल सिम दिलाकर उसका रिचार्ज करवाया जाए।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने देवास और सोनकच्छ में हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
प्रत्येक कोटवारों की पत्नी को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाया जाए। नगरीय क्षेत्र में जो कोटवार सेवानिवृत्त होता है वहां पद यथावत रखकर कोटवारों के वारीश को ही नियुक्ति दी जाए। यह कि ग्रामीण क्षेत्र में एक से अधिक कोटवार है वह पर कोटवार का पद यथावत रखा जाए आदि मांगे शामिल है। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय देवड़ा, जिला कोषाध्यक्ष नागुलाल पचलानिया, जिला सचिव संतोष शर्मा, धर्मेन्द्र मालवीय, प्रेम नारायण जाट, शंकरलाल धोलपुरिया, बाबूलाल कलेशरिया, कमल सिंह बामनिया आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment