मां पार्वती धाम गौशाला समिति ने दी जन-जन के संत जी को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941- जन-जन के संत विश्ववंदनीय गुरुवर संत शिरोमणि आचार्य भगवत श्री विद्यासागर जी महाराज एवं गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री दौलत सागर सुरीश्वर जी महाराज जी का देवलोक गमन हो जाने पर मां पार्वती धाम गौशाला में श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमें संत श्री जी के वचनों को याद करते हुए गौ माता एवं जीव के प्रति पूरे देश में अलग जगाने वाले श्री संत जी की भावनाओं को आत्मसार्थक करते हुए।
इसे भी पढे - ग्राम काकड़ादा में निकला पथ संचलन
मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ को आहार के रूप में सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी गौ माताओ को खिलाकर एवं आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज को हिंदू सकल समाज के संयोजक सुरेश सुराना, अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष आनंद जैन, मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, विपिन सिंघी, पत्रकार राजीव गुप्ता, महेश जाट, मुकेश नामदेव, ओम प्रकाश पुरी, राहुल जैन, अजय कुशवाहा, जयदीप जैन ,कुलदीप जैन, श्रीपाल जैन, योगेश जैन, सुभाष सोनी सांवरिया, नीरज जैन, लक्की जैन, मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद आदि ने शब्दों के माध्यम से गुरुदेव के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Comments
Post a Comment