शव वाहन से जुए के अड्डे पर शहर के तीन थानों के बल की दबिश, कई गिरफ्तार
- देवास पुलिस ने जुआ खेलते जुआरियो को पकड़ा…..
- कांग्रेसी नेता सहित 14 जुआरी पकड़ाए…..
- मुक्ति धाम के पीछे से खेत में जुआ खेलते 14 लोगो को पुलिस ने पकड़ा….
- लगभग 40 हजार रु से अधिक नगद,जुआ सामग्री सहित गिरफ्तार……
- CSP दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में नाहर दरवाजा थाना पुलिस,कोतवाली पुलिस, BNP थाना पुलिस, IA थाना पुलिस ने पकड़ा जुआरियो को….
- शव वाहन में होकर सवार जुए के अड्डे पर दबिश देने पहुंची तीन थाने की पुलिस…..
भारत सागर न्यूज/देवास - आपने पुलिस को अक्सर बत्ती लगी गाड़ियों से दबिश देते सुना होगा लेकिन इस बार पुलिस की दबिश शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बार पुलिस ने सायरन वाली नही शव वाली गाड़ी में बैठकर जुए के अड्डे पर दबिश दी। फिल्मी अंदाज में एंट्री करते हुए मुक्ति धाम के पीछे खेत में दबिश देने पहुंची पुलिस ने जुआरी सटोरियों के अड्डे पर शव वाहन में बैठकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार पुलिस ने मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन और नगद राशि करीब 40 हजार रुपए भी जब्त की है। बड़े स्तर पर संचालित हो रहे इस अवैध अड्डे से टू व्हीलर वाहन भी जब्त किए गए है।
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि सूत्रों से शाम को सूचना मिली थी कि उक्त अड्डे पर बड़ी संख्या में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मौके पर ही टीम तय की गई जिसमे नाहर दरवाजा थाना, कोतवाली थाना, औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र की टीम के सदस्यों सामिल किया गया। जिसके बाद ही कारवाई को अंजाम दिया जा सका।
इसे भी पढे - भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल
किसी को इसकी भनक ना लगे इसलिए शव वाहन का सहारा लिया, ताकि आरोपियों व अन्य लोग समय पूर्व भाग ना सके जैसे ही जुआरियों को भनक लगी कि पुलिस ने छापा मारा है, तो वे भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जिसमे 1 जुवारी भागने में सफल हो गया।
Comments
Post a Comment