बड़ी चुरलाय में निकला संघ का प्रभावी पथ संचलन
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनकच्छ खंड के जलोदिया मंडल का प्रभावी पथ संचलन बड़ी चुरलाय में निकाला गया। आठ गांव के सैकड़ो स्वयंसेवक गणवेश में ध्वज प्रणाम के बाद घोष की धुन पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। पथ संचलन हाई स्कूल से प्रारंभ होकर राम मंदिर चौक, जमादार मोहल्ला, कुंदन निवास, पाटीदार मोहल्ला होते हुए पुन: शाखा स्थल पहुंचा।
इसे भी पढे - जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश - कलेक्टर गुप्ता
स्वाभिमानी एवं संगठित हिंदू शक्ति के इस विराट रूप का विभिन्न मंचों से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। अध्यक्षता मंडल कारवां दीप वर्धन सिंह गौतम ने की। बौद्धिक विभाग शारीरिक प्रमुख कन्हैया विश्वकर्मा ने दिया। इस अवसर पर खंड विस्तारक दुर्गेश गोठी, मंडल प्रभारी चिरंजीवी सेंगर, गांव के सरपंच कुंदन सिंह बैस विशेष रूप से उपस्थित थे। पथ संचलन के सफल आयोजन में थाना प्रभारी बरोठा का सराहनीय योगदान रहा।
इसे भी पढे - जिला चिकित्सालय में मृत बच्चे की डिलिवरी बाथरुम में हो गई, 4 घंटे तक परेशान होती रही प्रसुता
Comments
Post a Comment