ग्राम भड़ा पिपलिया में पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची मदिरा को जप्त कर किया नष्ठ

  
  • अवैध शराब के विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही है कार्रवाई.....


भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में अवैध शराब के विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन करने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं थाना बरोठा एवं आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को अलसुबह ग्राम भड़ापिपलिया में अवैध कच्ची मदिरा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। 







                                              कार्रवाई में दो महत्वपूर्ण प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत थाना बरोठा के द्वारा पंजीबद्ध किए गए, जिसमें क्रमशः गुड्डी पति विजय एवं निर्मल पिता राजेश के विरुद्ध 70-70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा का प्रकरण कायम किया गया है। इसी प्रकार तीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई में कल 145 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 350 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 64 हजार रुपए है। 


    कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, थाना बरोठा निरीक्षक राजेश गोयल, आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, सुश्री राजकुमारी मंडलोई, श्रीमती निधि शर्मा, प्रेम नारायण यादव एवं कैलाश जामोद सहायक उप निरीक्षक एम.एस मंडलोई प्रधान आरक्षक पुलिस अनिल, राजेंद्र, संतोष सुनील आबकारी प्रधान आरक्षक राजाराम रैकवार एवं दीपक धुरिया आरक्षक पीयूष, पवन, आदर्श, बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, गुरुदत्त वर्मा, दीपक टटवाड़े, सैनिक शेखर, संजीव, किशोर, अनिल, अनिल एवं पुलिस लाइन का स्टाफ उपस्थित थे इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में