देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूना लेने एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत सतत नमूना एवं निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। जिले में गठित दल के द्वारा मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चला कर सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास सुरेंद्र ठाकुर, राजस्व विभाग के दिनेश चंद्र कारपेंटर एवं दूध संघ के दीपक ठाकुर शामिल द्वारा राजा दूध डेयरी चक्की चौराह नेवरी से मिक्स दूध का नमूना, उमिया दूध डेयरी चक्की चौराहे नेवरी से मिक्स दूध का नमूना और राजावत मिल पॉइंट हाटपिपलीया मिक्स दूध का नमूना एवं देव कृपा दूध डेरी से हाटपिपलिया से मिक्स दूध का नमूना लिया।
इसे भी पढे - पथ संचलन पूर्ण गणवेश में कदमताल करते निकले स्वयंसेवक
सभी नमूने हेतु जांच प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। गुरु नानक किराना स्टोर एमजी रोड देवास से हेस्टी टेस्टी पोहे का नमूना जांच हेतु भोपाल भेजा गया।
Comments
Post a Comment