जादू टोने की शंका में युवक ने कर दी कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने अंधे क़त्ल का किया खुलासा






भारत सागर न्यूज/देवास। टोकखुर्द ग्राम सालमखेडी निवासी अरूण शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी, जिसका टोकखुर्द पुलिस ने थाना परिसर में बुधवार को खुलासा किया । एसडीओपी पी एन गोयल ने बताया कि अरूण शर्मा अपने मामा के यहां रहता था।





         मामा के खेत पर बने मकान पर बाहर खटिया पर सो रहा था, उसके मामा मामी अंदर मकान में सो रहे थे, दिनांक 17 फरवरी को रात्रि दस से ग्यारह बजे अज्ञात व्यक्ति आया और उसने अरूण पर वार कर दिया। आवाज सुनकर परिजन दौड़े गंभीर अवस्था में अरूण को जिला अस्पताल ले गये जहां से इंदौर रैफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टोकखुर्द पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई। 






         मुखबिर ने पुलिस को बताया की गाव के एक व्यक्ति का मोबाइल घटना वाले दिन से बंद है,तथा वह दिखाई नहीं दे रहा। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना अनुसार आरोपी राजकुमार पिता धीरज सिंह सैंधव जाति सैंधव उम्र 20 साल, निवासी ग्राम सालमखेडी पकड़ा पहले तो पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी राजकुमार टालमटोल करता रहा फिर सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया। 




         आरोपी ने पुलिस को बताया कि अरूण शर्मा जादू टोना करता था उसने ही जादू टोना करके मेरे माता पिता की मारा था वह मूझे भी मार देता इसलिए उसे इस कारण मारने की योजना बनाई और रात्रि में जाकर कुल्हाड़ी से वार करके खेत पर भाग गय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में