सुंदरकांड पाठ करते हुए योग गुरु अयोध्या के लिए पैदल रवाना
- 12 सदस्यीय दल भी यात्रा में शामिल, 15 दिन में पहुंचेंगे अयोध्या
भारत सागर न्यूज/देवास। अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन के लिए उनके भक्त अलग-अलग साधनों व तप-तपस्या के साथ अयोध्या पहुंच रहे है। ऐसी एक कठिन यात्रा देवास के योग गुरु राजेश बैरागी व उनके 12 सदस्यीय दल ने शनिवार सुबह 10 बजे खेड़ापति मंदिर से शुरु की है। योग गुरु नंगे पैर सुंदरकांड का पाठ करते हुए अयोध्या तक पैदल जाएंगे। इस दौरान वे सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कहीं पर भी विश्राम नहीं करेंगे।
इसे भी पढे - पथ संचलन पूर्ण गणवेश में कदमताल करते निकले स्वयंसेवक
शनिवार को यह यात्रा खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ हुई, जहां पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और फिर खेड़ापति सरकार की पूजा-अर्चना के बाद यात्रा प्रारंभ हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिपं अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, भाजपा महामंत्री पंकज वर्मा, पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार, अतुल बागलीकर, हिम्मतसिंह दरबार, अनूपसिंह जादौन, अरविंद तंवर, राजा गंभीर, मुकेश कामदार, नितिन राठौर, धर्मेंद्र कुमावत, अभिषेक जैन, मधु इमामदार, बलविंदर कौर, ज्योति कानूनगो, मंजूलता सहित अन्य योग साधकों ने योग गुरु व अन्य यात्रियों का स्वागत कर रवाना किया।
अयोध्या यात्रा शहर के एमजी रोड से रवाना हुई, इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर राम भक्तों ने अयोध्या यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। योग गुरु श्री बैरागी ने बताया कि रामलला के दर्शन करने के लिए हमने प्रण किया था कि हम चलित सुंदरकांड पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचेंगे और प्रभु श्रीराम ने हमारे इस प्रण को पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया है, इसलिए हमारा 12 सदस्यीय दल पैदल जा रहा है, जो 15 दिन की यात्रा कर अयोध्या पहुंचेगा।
इसे भी पढे - भौरासा नगर की महावीर होटल, गैरेज व दूध डेयरी में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान दो बाइक भी जलकर हुई खाक
दल में ये लोग है शामिल....
अयोध्या यात्रा के इस दल में सर्वश्री राजेश बैरागी, आशीष महाराज, मोड़सिंह धाकड़, वीरेेन्द्रसिंह दरबार, जगदीशसिंह राजपूत, माखनसिंह नागर, आलोक पायलट, बाबूलाल जी, बी.एस. मुछाल, प्रदीप बैरागी, मिथुन शामिल है, जो पैदल सुंदरकांड करते हुए निकले है। वहीं अनूप जैन इस पूरी यात्रा के दौरान साइकिल चलाकर अयोध्या जाएंगे।
Comments
Post a Comment