देवास रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या हो रही है कम, रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यात्रियों की समस्या से अवगत कराया !

- नगर जनहित सुरक्षा समिति ने उठाई आवाज, कहा नई ट्रेने सीधे उज्जैन डायवर्ट की जा रही है




भारत सागर न्यूज/देवास। समय के साथ देवास के रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आ रही है। कई नई ट्रेनों को इंदौर से व्हाया फतेहाबाद होकर उज्जैन के लिए चलाया जा रहा है। ऐसे में देवास के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए उज्जैन जाकर ट्रेन में बैठना पड़ रहा है। इससे समय एवं धन दोनों अधिक खर्च हो रहे हैं। इसे लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने आवाज उठाई है। पिछले दिनों सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया था। गत दिवस रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया। 





                                   समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ सहित अन्य सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक आरएस यादव एवं इंदौर रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक चंद्रशेखर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पश्चिम रेलवे देवास कार्यालय अधीक्षक सचिन कुमार को भी यात्रियों की परेशानी से अवगत कराया। समिति सदस्यों ने ज्ञापन में बताया, कि पिछले कुछ वर्षों से देवास होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या कम हो गई है। जो नई ट्रेन चल रही हैं, वे सीधे उज्जैन डायवर्ट की जा रही हैं। इससे देवास जिले के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि देवास एक औद्योगिक शहर है, यहां से हजारों की संख्या में यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ती है। धर्मस्थलों पर भी ट्रेनों से यात्री जाते हैं, लेकिन देवास स्टेशन पर ट्रेनों के नहीं आने से उन्हें उज्जैन जाना पड़ता है।


                      ज्ञापन में बताया गया कि शहर सहित जिलेभर के यात्रियों को भोपाल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, छतरपुर, अयोध्या आदि स्थानों पर जाने के लिए वर्षभर रेलसेवा की आवश्यकता है। सप्ताह में एक ही दिन सीधी रेल सेवा इंदौर-पटना एक्सप्रेस से अयोध्या कैंट तक है। इस ट्रेन में वर्षभर ही भीड़ रहती है। इस कारण यात्रियों को जगह नहीं मिल पाती। इधर वंदेभारत और इंदौर-प्रयागराज ट्रेन की सुविधा से भी देवास के यात्री वंचित हैं। इन ट्रेनों का यहां स्टॉपेज होना चाहिए। ऐसा होने से हजारों यात्रियों को आवाजाही में सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जानकारी में आया है, कि अयोध्या धाम तक सीधी ट्रेन चलाई जाना है। 


                                              इस ट्रेन को देवास होकर चलाने व यहां स्टॉपेज दिया जाना जरूरी है। इससे यात्रियों के समय व धन की बचत हो सकेगी। समिति के अनिलसिंह बैस ने बताया, कि देवास के रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन जब हमारे यहां ट्रेनों की सौगात ही नहीं मिलेगी तो इन विकास कार्यों का कोई औचित्य नहीं है। सबसे अधिक जरूरी है यहां अधिक से अधिक ट्रेनों का आवागमन होना। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक ट्रेनों का आवागमन होना चाहिए।


                     ज्ञापन देते समय सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, तकीउद्दीन काजी, अनूप दुबे, विजयसिंह तंवर, राजेंद्रसिंह गौड़, सुरेश रायकवार, उमेश राय, अकबरभाई, अंतू पहलवान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !