सामान के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दुकान में की तोड़फोड़




भारत सागर न्यूज/देवास। दो पुलिसकर्मी दुकान पर सामान लेने आए और पैसे मांगने पर गाली गुप्ता कर सामान तोडफोड दिया। उक्त आरोप टोंककला निवासी मंगल पिता मदन बोडाना ने लगाते हुए मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया। शिकायतकर्ता मंगल बोडाना ने बताया कि मेरी चाय की दुकान टोंककला एबी रोड पर है। मेरी दुकान पर टोंकखुर्द थाना में पदस्थ सुरेश शर्मा एवं धर्मेन्द्र चावडा शराब के नशे में आए और सिगरेट मांगी।


                                मेरे द्वारा दिए गए सामान का पैसे मांगने पर पैसे नहीं दिए और मेरे साथ मारपीट कर दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त कर कांच की बरनी फोड दी। साथ ही उक्त पुलिसकर्मियों ने मुझे धमकी दी कि तुझे गांजे के केश में फंसा देंगे। मेरे साथ हुई मारपीट का बीच-बचाव के लिए मेरी माता धनकुंवर बाई ने किया। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि मेरे साथ हुई घटना की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिससे मैं निश्चिंत होकर मेरा व्यवसाय कर सकूं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में