कलेक्टर गुप्ता ने जिले में आयोजित होने वाले “विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से दिनांक 29 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। जिले की पांचों विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों एवं सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जारी आदेशानुसार कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। साथ ही संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपायुक्त नगर निगम एवं नगर परिषद के सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसे भी पढे - रहवासी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर जब्त, जिम्मेदार विभाग को पुलिस बता रही अवैध भंडारण की जानकारी
इन स्थानों पर होंगे कार्यक्रम.....
जिले की पांचों विधानसभाओं में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त् किए गए हैं। देवास विधानसभा अंतर्गत कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए उपायुक्त नगर निगम श्रीमती देवबाला को नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री इंदु भारती को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम ग्राम टिगरिया सांचा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए एसडीएम देवास को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत हेमलता मंडलोई को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोनकच्छ विधानसभा अंतर्गत झनरेश्वर महादेव मंदिर ग्राम कनेरिया में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए एसडीएम सोनकच्छ संदीप शिवा को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत टोंकखुर्द राजेश सोनी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
बागली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इमलीपुरा में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए एसडीएम आनंद मालवीय को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत बागली राजू मेड़ा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थूरिया में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए एसडीएम कन्नौद अभिषेक सिंह को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत कन्नौद ब्रजेश पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसे भी पढे - देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूना लेने एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी
कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्रीजी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करें तथा कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पणों के शिलालेख स्थापित करें।
Comments
Post a Comment