अब गांवों में निर्धारित तिथि और समय पर मिलेंगे पटवारी, राजस्व मंत्री के निर्देश के बाद गांव पहुँचे पटवारी
भारत सागर न्यूज/सीहोर - गत दिवस राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पटवारियों की निर्धारित दिन तथा समय पर गांवों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। बैठक के उपरान्त कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को पटवारियों की गांवों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए माहवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए थे।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर पटवारियों ने गांवों में जाना शुरू कर दिया है। सीहोर तहसीलदार भरत नायक ने बताया कि प्रति मंगलवार और गुरुवार को पटवारियों को ग्राम पंचायत में पूरे समय उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है। इसी कड़ी में पटवारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित हुए।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय पूर्व समय पर संचालित करने के निर्देश दिये.....
Comments
Post a Comment