कंबल बेचने के बहाने करते थे गांजे की तस्करी ! देवास पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग को धरदबोचा
- खातेगॉव पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग को पकड़ा
- करीब पांच लाख रुपये का 80 किलो 400 ग्राम गांजा एंव तीन मोटर साईकिले जप्त की गई
भारत सागर न्यूज/देवास - देवास पुलिस ने गांजे को तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि हरदा की तरफ से तीन मोटर साईकले जिनमे पीछे कंबल बंधे थे और उस पर तीन अलग-अलग व्यक्ति है जो उक्त कंबलो के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने सक्रियता से पंचमुखी हनुमान मंदिर कन्नौद रोड़ खातेगांव से घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताई गई तीनो मोटर साईकल के चालको को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेश पिता प्रेमसिंह बजारा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपलियाव्यास थाना केंट जिला नीमच, अनिल पिता जगदीश बंजारा जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी जूना मालाहेडा थाना मनासा जिला नीमच तथा कमल पिता बाबुलाल बंजारा जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी जूना मालाहेडा थाना मनासा जिला नीमच बताया गया है।
इसे भी पढे - ग्राम काकड़ादा में निकला पथ संचलन
तीनों आरोपियों के पास कंबलो के अंदर स्कीम से रखा गया अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिनके कब्जे से क्रमशः 30 किलो 340 ग्राम, 24 किलो 60 ग्राम व 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 80 किलो 400 ग्राम किमती करीब 5 लाख रूपये एंव घटना मे प्रयुक्त तीनो से प्रथक-प्रथक तीन मोटर साईकल किमती करीब 2 लाख रू. कुल मश्रुका करीब 7 लाख रू. का जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
कंबल बेचने के बहाने करते थे गांजे की तस्करी
आरोपी कंबल बेचने का काम करते है आरोपियो द्वारा अलग-अलग पैकेट मे रखे गांजे को कंबल की सिलाई फाड़कर कंबल के अंदर रखा गया ताकि किसी प्रकार का कोई शक न हो और सड़क मार्ग से परिवहन कर आसानी से गंतव्य की और पहुच सके।
इसे भी पढे - 26 और 30 जनवरी को मटन, मांस, मछली चिकन के वध व अण्डे के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा - आयुक्त
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास थाने का चयन देश के 10 सर्वेश्रेष्ठ थानों में होने पर दी बधाई
उक्त कार्यवाही मे निरी0 विक्रांत झांझोट, उप निरी0 के.एन. परमार , उनि अजय डोड , उप निरी0 नरेन्द्र ठाकुर , सउनि सच्चिदानंद द्विवेदी, सउनि बी.एल. कंसल, प्रधान आरक्षक सुनील प्रजापति , जितेन्द्र सिंह तोमर, रविन्द्र तोमर, ओमप्रकाश पाटील, पवन शर्मा, आरक्षक आनंद जाट, गौरव सिंह तोमर, सोहन जाट , लालसिंह चौहान, रिंकू राजपुत , रितेष, सैनिक अरविंद, मनीष बाथौले, छोटेसिंह, का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment