महापौर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, निराकरण के दिए निर्देश
- महापौर जनसुनवाई में 25 खाद्य एवं अखाद्य लायसेंस का वितरण भी व्यवसाईयों को किया
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम में महापौर जनसुनवाई में बुधवार को बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्या लेकर आए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने एक-एक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना और जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। महापौर ने पिछली जनसुनवाई के आवेदनों की जानकारी भी ली और किसी भी हाल में आवेदन पेंडिंग ना हो इसकी हिदायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी।
महापौर जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 3 में सी-4 सेक्टर के रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए आवेदन दिया। इसमें उन्होंने बताया, कि नगर निगम द्वारा सडक चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 70-80 मकानों का अतिक्रमण हटाया जा चुका है, कुछ मकानों का अतिक्रमण हटना शेष होने से सडक चौड़ीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। महापौर ने संबंंधित अधिकारी को मौका मुआयना कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसे भी पढे - जिले की 450436 लाड़ली बहनों के खातों में एक मार्च को आयेंगे 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार 700 रुपये
वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी दिनेश मालवीय, महेश नागर, राहुल नागर सहित अन्य रहवासियों ने जैतपुरा में किराना स्टोर्स से प्रेमसिंह नागर के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण को लेकर आवेदन दिया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और समय अवधि में निराकरण का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में महापौर ने 25 खाद्य एवं अखाद्य लायसेंस का वितरण भी विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, पार्षद महेश फुलेरी, पार्षद विंदेश्वरी वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा के साथ किया।
इसे भी पढे - ‘मेरी शाला सम्पूर्ण शाला” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तीन स्कूलों के बच्चों को मिली फर्नीचर सौगात
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, मुशाहिद हन्फी, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, उपयंत्री दिलीप मालवीया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, स्वच्छता निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, दिनेश मिश्रा, विशाल जगताप सहित आवेदक व व्यवसाई उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूना लेने एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी
Comments
Post a Comment