नापतोल निरीक्षक एवं लाइसेंसी द्वारा किया जा रहा व्यापारियो का शोषण व सरकारी राजस्व गमन.....

  • आरोप लगाते हुए आवेदन सौंप कलेक्टर से की शिकायत



भारत सागर न्यूज/देवास। नापतोल निरीक्षक व लाइसेंसी पर व्यापारियों का शोषण करने व सरकारी राजस्व गमन का आरोप लगाते हुए महेन्द्र सोनी ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्री सोनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिले के नापतौल निरीक्षक व तौल कांटे सुधारने के  लाइसेंसी मिलकर जिले में चल रहे सत्यापन शिविरों में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है। यह भ्रष्टाचार नापतौल इंस्पेक्टर के संरक्षण में हो रहा है। पिछले वर्ष भी व्यापारियों ने शिकायत की थी, लेकिन जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर को ही दी गयी थी। इस वजह से लाइसेंसी व निरीक्षक ने मिलीभगत करके शिकायत को रफा-दफा कर दिया था।



                 इस बार फिर से सोनकच्छ, डबलचौकी, टोंकखुर्द, विजयगंज मंडी, खातेगांव, बागली व कन्नौद में व्यापारियों को डरा धमका कर अवैध वसुली की गई। लाइसेंसी व्यापारी के संस्थान में तौल कांटों की सर्विसिंग, मरम्मत व मानक बांटो से जांच करेगा। बिल/जाँच रिपोर्ट व गत वर्ष का सत्यापन प्रमाण पत्र लोकसेवा के पोर्टल में अपलोड कर निरीक्षक से समक्ष शिविर में प्रस्तुत करेगा। निरीक्षक कांटे की जांच कर संतुष्ट होने पर काटे में इस तरह की सील लगायेगा कि बिना सील तोडे तौल काटो में छेडछाडी न हो सके। अभी यह हो रहा है कि लायसेन्सी व्यापारियों के यहाँ जाता है किसी भी तरह का कोई सुधार व मरम्मत नही करता सिर्फ व्यापारी को डरा कर सरकारी फिस के उपर 500 से 1000 रूपये लेते है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लायसन्सी लोक सेवा के पोर्टल पर न तो बिल अपलोड करता है न ही पुराना सत्यापन प्रमाण पत्र अपलोड करते है। 


                                            सुधारकों व इंस्पेक्टर का इस तरह से काम करना नियंत्रक के आदेश का उल्लंघन है। निरीक्षक व सुधारक मिलकर व्यापारीयों का शोषण करने के साथ-साथ सरकारी राजस्व की चोरी भी कर रहे है। इन लोगों के इस तरह के काम करने से उपभोक्ताओं के साथ भी छलावा हो रहा है। इससे नापतौल विभाग की छवि खराब हो रही है। शिकायकर्ता श्री शर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि सोनकच्छ, डबलचौकी, टोंकखुर्द, विजयगंज मंडी, शिविर सहित पूरे जिले के शिविर व पूरे प्रकरण की जांच कराई जाकर लोकसेवा के आवेदनों की जाँच भी की जाए। आवेदन की प्रतिलिपि खाद्य आपूर्ति नापतौल विभाग मंत्री भोपाल, प्रमुख सचिव उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल, नियन्त्रक नापतौल विभाग भोपाल को भेजी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !