गांव की बेटियां करेगी देहरादून में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व, आत्मनिर्भर बन रही है गांव की बेटियां
भारत सागर न्यूज/देवास - ग्राम डेरिया साहू संस्था शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं जु-जित्सु संघ मध्य प्रदेश एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के द्वारा संचालित ग्राम डेरिया साहू में स्पोर्ट्स अकादमी यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकैडमी जोक मुख्य कोच एवं संचालक विजेंद्र खरसोदिया के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने देवास और सोनकच्छ में हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
विजेंद्र खरसोदिया के द्वारा गांव की मिट्टी से प्रतिभाओं को निखारने का संकल्प लिया गया है वहीं आज उनकी मेहनत रंग लाई और गांव की इस मिट्टी से अपना सुनहरा भविष्य निखारते हुए यहां के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित होकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है दिनांक 23 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक देहरादून उत्तराखंड में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में ग्राम डेरिया साहू की मिट्टी से निकली हुई प्रतिभाएं वह भी खास करके ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को निखार कर तैयार किया गया है।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 2 आरोपियों को किया जिलाबदर
यह 7 बालिकाएं प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी कुमारी श्रद्धा पाटीदार, निशा पाटीदार, उमा पाटीदार, गिरजा पाटीदार, हर्षिता पाटीदार, पलक पाटीदार, शालू जाटव के साथ बालिकाएं गांव से निकाल कर देहरादून तक का सफर तय करेगी इन बालिकाओं से विशेष बात चित की गई तो पता चला कि इन बालिकाओं को समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी कुमारी रोहिणी कलम कुमारी वैदेही शर्मा द्वारा उच्च तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिससे कि वह आने वाली राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके इन बालिकाओं की सफलता पर ग्रामवासीयो में एक अलग ही प्रकार का उत्साह नजर आ रहा है।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने देवास और सोनकच्छ में हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
इन बालिकाओं को हार्दिक लिया विधानसभा के विधायक मनोज चौधरी रामेश्वर गुर्जर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागली, , देवकरण पाटीदार मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र पाटीदार उप सरपंच, गंगाराम पाटीदार, समाजसेवी बाबूलाल पाटीदार समाजसेवी, त्रिलोक पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार पल्सर, वेदांत खरसोदिया, संदीप नेताजी, भादर पाटीदार, नीरज पाटीदार, भादर सोलंकी, जगदीश खरसोदिया, हुकुम आचार्य जी हुकुम आचार्य, अंतर सिंह पाटीदार, मनोहर पाटीदार, विनोद पाटीदार,विनोद सोलंकी माखन जी ,लखन मालवीय अनेक ग्रामीण वासियों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment