देवास जिले में आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर एक प्रकरण किया दर्ज
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में आबाकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आबकारी विभाग ने बिहारीगंज के कार्यवाही कर 150 पाव देशी मदिरा मशाला, 100 पाव देशी मदिरा प्लेन, 50 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की, 2 बोतल ओल्ड मॉन्क रम, 50 पाव विदेशी मदिरा बैगपाइपर, 2 बोतल रॉयल स्टैग, 3 बोतल 8 पीएम बोतल, 8 पाव ओल्ड मॉन्क रम बरामद की गई है।.
मकान में मौके से कोई नहीं मिला। मकान स्वामी की तलाश की जा रही है। मदिरा की मात्रा 50 बल्क से अधिक होने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 38 हजार 940 रूपये है।
Comments
Post a Comment