सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे भौरासा, सीएमएचओ ने लिया तुरंत एक्शन : ANM राजा तिवारी को किया सस्पेंड.....
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएमएचओ डॉ.विष्णुलता उईके सहित अन्य अधिकारी भौरासा पहुंचे। जहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर डॉक्टरों का न होना, नगर में कई बार प्रसूता महिलाओ को डॉक्टर नही होने से परेशान होना पड़ता था। जिस को लेकर मीडिया ने लगातर ख़बर प्रकाशित की थीं।
देवास सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। जहा मीडिया से चर्चा के दौरान सीएमएचओ डॉ विष्णुलता उईके ने बताया की यहां पर अस्पताल व प्रसूता ग्रह में जो भी समस्या आ रही थी, आज हमारे द्वारा निरीक्षण कर उसका निराकरण किया गया।
साथ ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर ANM राजा तिवारी को सस्पेंड किया गया है। साथ ही प्रतिदिन दिन में अलग से एक नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही एक नर्स को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निरिक्षण के दौरान सीएमएचओ के साथ सोनकच्छ बीएमओ शैलेन्द्र औरेया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment