देवास कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता पिछले दिनो शहर में युवक के अपहरण के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार

  • अपहरण कर्ताओ से एक देशी कटटा सहित घटना में प्रयोग की गई बोलेरो वाहन व 02 ईको वाहन जब्त



भारत सागर न्यूज/देवास - दिनांक 18.10.2023 को फरियादी कमल पिता अंबाराम चैधरी उम्र 44 साल निवासी आनंद रिषि नगर देवास के लडके अमन चैधरी को आरोपीगण विष्णु पिता अंबाराम सिसोदिया उम्र 26 साल नि. ग्राम भंवरदा थाना हाटपिपलिया देवास, गोविंद पिता मदनलाल बगानिया उम्र 27 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास, विनोद उर्फ बादल पिता रामचंद्र बगानिया उम्र 24 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास, जसपाल पिता मुंशीलाल गोयल उम्र 28 साल नि. ग्रा. सेकली टोंकखुर्द देवास,5. राजपाल सिंह पिता शंकरसिहं उम्र 26 साल नि.दौरापुर थाना बेरछा शाजापुर, मुकेश लोधी, नितेश उर्फ बाबा द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर वाहन बोलेरो व 2 ईको में अपहरण कर ले जाने संबधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रं. 980/2023 धार 452,294,323,324,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 


      घटना के बाद आरोपीगणो के द्वारा फरियादी को वाटसअप काॅल कर धमकी दी जा रही थी कि विष्णु की पत्नि को उसके घर जाने का बोलो नही तो अपहृता को जान से मार देंगें। उक्त घटना को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संम्पत उपाध्याय, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जयवीर सिंह भदोरिया, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दीशेष अग्रवाल के द्वारा गंभीरता पुर्वक लेते हुए आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा 18 दिनो के अथक प्रयासो से अपहृता को आरोपीगणो से मुक्त कराकर आरोपी मुकेश लोधी निवासी भोंरासा व नितेश उर्फ बाबा निवासी कुलाला देवास को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपीगणो से 2 ईको वाहन व मोबाईल जब्त किए गए थे। 


                                       अपहृता के द्वारा बताया गया कि अपहरणकर्ताओ के पास लाठी, डंडे, पाईप, व कटटा था जिससे मुझे डराकर लगातार मेरे साथ मारपीट करते थे। मुझे जान से मारने का भी प्रयास किया गया था। प्रकरण में अपहृता के कथन की गंभीरता को देखते हुए धारा 364,365 बढाई गई थीं प्रकरण के अन्य 05 फरार आरोपीगण को पकडने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईनाम की उदघोषणा भी की गई थी।

        
       उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपीगणो में से 1.विष्णु पिता अंबाराम सिसोदिया उम्र 26 साल नि. ग्राम भंवरदा थाना हाटपिपलिया देवास, गोविंद पिता मदनलाल बगानिया उम्र 27 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास, विनोद उर्फ बादल पिता रामचंद्र बगानिया उम्र 24 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास, जसपाल पिता मुंशीलाल गोयल उम्र 28 साल नि. ग्रा. सेकली टोंकखुर्द देवास, राजपाल सिंह पिता शंकरसिहं उम्र 26 साल नि.दौरापुर थाना बेरछा शाजापुर सहित कुल 5 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना बोलेरो वाहन सहित एक देशी कटटा व लाठी डंडे जब्त किए गए है। 


गिरफ्तार आरोपी का नाम.... 


  1. विष्णु पिता अंबाराम सिसोदिया उम्र 26 साल नि. ग्राम भंवरदा थाना हाटपिपलिया देवास,
  2. गोविंद पिता मदनलाल बगानिया उम्र 27 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास, 
  3. विनोद उर्फ बादल पिता रामचंद्र बगानिया उम्र 24 साल नि. ग्राम कांजर बागली देवास,
  4. जसपाल पिता मुंशीलाल गोयल उम्र 28 साल नि. ग्रा. सेकली टोंकखुर्द देवास,
  5. राजपाल सिंह पिता शंकरसिहं उम्र 26 साल नि.दौरापुर थाना बेरछा शाजापुर



सराहनीय कार्य रू. निरीक्षक दीपक सिंह यादवए उनि राहुल पाटीदारए सउनि ईश्वर मण्डलाईए सउनि मनोज पटेलए आरक्षक मातादीन धाकडए मनीष देथलियाए दीपक कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !