देवास में दलित युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, पैर पड़वाए, अश्लील हरकत करने के साथ जान से मारने की भी कोशिश की, वीडियो हुआ वायरल, 4 गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज़, देवास ... देवास बायपास पर 8 फरवरी को चंदेसरा उज्जैन के निवासी दलित रामसिंह को उसका दोस्त शुभम बना अपने दोस्त के जन्मदिन के बहाने ले गये फिर उस युवक को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। पीटने का वीडियो भी उन्हीं युवकों में से किसी ने बनाया।
इसे भी पढे - कोटवारों की सेवानिवृत्ति पश्चात वारीश को सेवा के लिए नियुक्त किया जा
इसे भी पढे - गांव की बेटियां करेगी देहरादून में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व
मारपीट के दौरान दलित युवक से पैर छूने के लिये कहा गया, यही नही उसे लेटाकर उससे अश्लील हरकत तक कर डाली। पूरे मामले के सामने आने के बाद थाना बीएनपी ने शुभम बना सहित 6 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। दलित युवक की पिटाई के वीडियो वायरल में पुलिस ने एक्शन लिया इस मामले में अलग अलग टीमों को लगाकर दोपहर में मुख्य आरोपी शुभम बना सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया। इनमे 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में आना शेष हैं।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि चंदेसरी उज्जैन निवासी फरियादी ने 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस संबंध में सोमवार रात वीडियो वायरल हुए थे। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई थी । जिसमे पुलिस को दोपहर में सफलता मिली । पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम राजपूत उम्र 26 निवासी दत्ताना जिला उज्जैन, नितिन उर्फ अम्मू हटीला जाति कोली उम्र 19 साल निवासी चुना खदान बालगढ़ देवास, गोविंद उर्फ गोगा मोदी उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मी पूरा देवास और 4. तिलकराज राठौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निपानिया जिला देवास है .
Comments
Post a Comment