दो बालू रेत ट्रेक्टर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े गए, एक पहले भी पकड़ा, अब 3 बालू रेत की ट्राली जिला माइनिंग विभाग ने की जब्त, कन्नौद क्षेत्र में दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली बालू रेत का हो रहा अवैध कारोबार, माइनिंग माफिया है इस क्षेत्र में सक्रिय
भारत सागर न्यूज/इंदौर - हरदा सड़क मार्ग से देवास जिला माइनिंग (खनिज) विभाग द्वारा ठेकेदार की फ्लाइंग स्क्वॉड के सहयोग से दो बालू रेत के अवैध रूप से परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़े गए। इससे पहले भी एक ट्रैक्टर ट्राली विभाग द्वारा जप्त किया गया था, तीनों बालू रेत् के ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अभीरक्षा में पुलिस थाना कन्नौद में खड़े किए गए हैं। कन्नौद क्षेत्र में लंबे समय से बालू रेत का अवैध कारोबार राजनीतिक संरक्षण में खूब फल फूल रहा है। इस कारोबार में कन्नौद क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम बालू रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं।3
इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार माइनिंग विभाग द्वारा कभी कभार एक-दो वाहनों को पड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। ट्रैक्टरों द्वारा किए जा रहे बालू रेत के अवैध कारोबार से शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है।
यदि नेशनल हाईवे 59 ए इंदौर-हरदा रोड तथा सतवास-आष्टा रोड स्टेट हाईवे 41 पर माइनिंग विभाग द्वारा जिम्मेदारी के साथ सघन गस्त की जाए तो दर्जनों बालू रेत के अवैध रूप से चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़े जा सकते हैं। कन्नौद पुलिस ने बताया कि बिना नम्बर के दो ट्राले पकड़े है जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। विभाग ने जब्त किए है।
Comments
Post a Comment