समाधान आपके द्वार योजना में 30 हजार 943 प्रकरणों का हुआ निराकरण
भारत सागर न्यूज/देवास - उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर एवं म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास मधुसूदन मिश्र केे मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत आयोजित लोक अदालत/विशेष शिविर के माध्यम से 30 हजार 943 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह ने बताया कि ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत प्रकरणों के निराकरण के लिए लेवल 1 एवं लेवल 2 की टीमों का गठन क्लस्टर वाइस विभिन्न गांवों हेतु किया गया, जिनके द्वारा आमजन की समस्याओं का निराकरण उनके ही गांव में शिविर आयोजित कर किया गया।
‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत न्यायालयों में लंबित 21 आपराधिक प्रकरण, 4 कुटुंब न्यायालय के प्रकरण एवं 01 सिविल प्रकरण सहित राजस्व विभाग के मामले जैसे फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, बटांकन, भूमि का सीमांकन, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, रास्तों का विवाद जल निकासी, जलस्त्रोत से संबंधित मामलें बंटवारे के आदेश उपरांत नक्शों में बटांकन आदि से संबंधित 4427 प्रकरणो का निराकरण किया गया।
इसे भी पढे - पथ संचलन पूर्ण गणवेश में कदमताल करते निकले स्वयंसेवक
इसी प्रकार वन विभाग के ऐसे मामले जो भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 से संबंधित 51 प्रकरणों का निराकरण, पुलिस विभाग के 3422 प्रकरण, विद्युत विभाग के 1786 प्रकरण एवं नगरीय निकाय के 4055 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त शासन के अन्य विभागों श्रम विभाग, परिवहन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों के 17176 प्रकरणों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा समाधान आपके द्वार योजनातंर्गत किया गया। उक्त योजनातंर्गत प्रकरणों के निराकरण से जिले के 30433 व्यक्ति लाभांवित हुए।
समाधान आपके द्वारा योजनांतर्गत नगर निगम देवास को 1,09,66,920 रूपये एवं विद्युत विभाग द्वारा 2,67,88,533 रूपये की वसूली राशि प्राप्त हुई। सामाजिक न्याय विभाग की योजनांतर्गत 846 व्यक्तियों को राशि रूपये 05 लाख 07 हजार रुपये से लाभांवित किया गया।
इसे भी पढे - भौरासा नगर की महावीर होटल, गैरेज व दूध डेयरी में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान दो बाइक भी जलकर हुई खाक
Comments
Post a Comment