‘’समाधान आपके द्वार’’ योजना में 24 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास - उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन में आम नागरिकों के राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत 24 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक अदालत/विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए मध्यस्थता केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर देवास के सभागृह में जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत राजस्व विभाग के ऐसे मामले जैसे फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, बटांकन, भूमि का सीमांकन, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, रास्तों का विवाद जल निकासी, जलस्त्रोत से संबंधित मामलें बंटवारे के आदेश उपरांत नक्शों में बटांकन, तरमीम पश्चात अक्शनक्शा, वन विभाग के ऐसे मामले जो भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 मे उल्लेखित है। पुलिस विभाग के अंतर्गत सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000, मोटरयान अधिनियम 1988, आबकारी अधिनियम 1915 एवं लोक शांति भंग के मामले, साधारण मारपीट आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ-साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, समग्र आईडी आदि के प्रकरणों का निराकरण किया जा सकेगा।
इसे भी पढे - शासकीय चिमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई......
प्रकरणों के निराकरण के लिए ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत लेवल 1 एवं लेवल 2 की टीमों का गठन क्लस्टर वाइस विभिन्न गांवों के लिए किया जावेगा। जो आमजन की समस्याओं का निराकरण उनके ही गांव में शिविर आयोजित कर करेंगे।
इसे भी पढे - भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा समस्त विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि हितग्राहियों के प्रकरणों का उक्त शिविर के माध्यम से निराकरण अधिक से अधिक संख्या में किया जावे। साथ ही आमजन से ‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना से अपने प्रकरणों के निराकरण कर अधिक से अधिक लाभ लिये जाने का आह्वान किया गया।
इसे भी पढे - अब गांवों में निर्धारित तिथि और समय पर मिलेंगे पटवारी, राजस्व मंत्री के निर्देश के बाद गांव पहुँचे पटवारी
बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बृजेश पटेल, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. विष्णुलता उईके, एसडीओ वन विभाग संतोष शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम देवास श्रीमती लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी आर.सी जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप्ता, उपसंचालक उद्यानिकी पंकज कुमार शर्मा, कृषि विभाग से जगदीश, श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, ई-गर्वनेंस से आकाश सरमण्डल, पुलिस विभाग से एच.एन. बाथम, अग्रणी बैंक प्रबंधक अहसन अहमद, आईटीआई से सी.एल.कटारे प्राचार्य, लोक सेवा प्रबंधन से श्री सौरभ जैन मैनेजर, जिला शिक्षा अधिकारी एच.एल.खुशहाल, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती रेलम बघेल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, उपायुक्त सहकारिता परमानन्द बोडरिया, राजस्व अधिकारी नगर निगम प्रदीप शास्त्री, ई.ई. विद्युत विभाग दधीची रेवड़िया, पशु चिकित्सा विभाग से सी.एस.चैहन, मत्स्य विभाग से गोविन्द दांगी, जल संसाधन विभाग से ऋषिराज एवं आदिम जाति कल्याण विभाग स प्रकाश चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment