फिटल मेडिसिन कॉन्फ्रेंस 18 को देवास में, 80 से अधिक चिकित्सक होंगे शामिल
भारत सागर न्यूज/देवास। फिटल मेडिसिन मध्यप्रदेश चैप्टर की कॉन्फ्रेंस देवास में होने जा रही है। मप्र ब्रांच उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद बापना ने बताया कि 18 फरवरी रविवार को इंदौर बायपास स्थित होटल नन्दन कानन रिसोर्ट में होने वाले फिटल मेडिसिन मध्यप्रदेश चैप्टर की कॉन्फ्रेंस में भ्रूण में होने वाली विकृतियों का पता लगाने तथा उनके अनुवांशिक कारण जानने विषय पर चर्चा होगी।
साथ ही स्वस्थ शिशु व स्वस्थ माता के लिए कैसे प्रेरित करना आदि विषयों पर भी चर्चा होगी। देवास में होने जा रही कॉन्फ्रेंस में इंदौर, भोपाल, देवास, उज्जैन, हरदा, खरगोन तथा आसपास के आदि शहरों से 80 चिकित्सकों के शामिल होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment