जिले में चलाये जा रहे ‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान में सन फार्मा देवास ने 15 सेट फर्नीचर के प्रदान किये.....
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान के तहत सन फार्मा देवास द्वारा सी.एस.आर. मद से प्राथमिक शाला रहमान नगर देवास में बच्चों के बैठने के लिए 15 सेट फर्नीचर के प्रदान किये। इस दौरान देवास एसडीएम बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - शासकीय चिमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई......
Comments
Post a Comment