देवबड़ला का तकनीकी दल ने किया निरीक्षण Technical team inspected Devbadla
भारत सागर न्यूज/जावर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में पुरातत्व विभाग लगातार अपना काम कर रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी ने बताया आज देवबड़ला के मंदिर समूह का निरीक्षण करने तकनीकी दल के साथ डॉ रमेश यादव द्वारा किया गया आज सबसे महत्वपूर्ण कार्य यहां था कि यहां पर जो मंदिर क्रमांक 2 है, जिसके शिखर का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है उस पर ऊपर लगने वाले अमला शीला कपूरी और उसके कलश के संबंध में कुछ निर्णय करना था।
इसे भी पढे - 22 जनवरी के दिन अवकाश घोषित हो- अमित राव पवार
जो कि यहां काम कर रहे मिस्रियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए डॉ रमेश यादव ने बताया मंदिर के बैक साइड वाली दीवार पूरी मजबूती के साथ बनवानी है। ताकि भविष्य में ऊपर से मलमा मंदिर पर ना गिरे एवं मंदिर सुरक्षा के लिए एक दीवार का निर्माण किया जाना आवश्यक है। आगे दुसरे मंदिरों की डीपीआर तैयार करना है। मंदिर क्रमांक 3 क्रमांक 4 मंदिर क्रमांक 5 के संबंध में सब इंजीनियर आजाद सिंह राजपूत और ध्रुवेंद्र सिंह जोधा द्वारा मैप लेकर के उसके आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।
Comments
Post a Comment