कट्टर हिन्दू भक्त भजन रिलीज staunch hindu devotee bhajan release
भारत सागर न्यूज/देवास। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्रभु श्रीराम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कट्टर हिन्दू भक्त भजन का विमोचन किया गया। भजन को डायरेक्टर शुभम पांचाल ने लिखा व गाया। निर्माता वृंदा धुत रहे। भजन में संगीत शुभम वर्मा ने दिया। भजन को यू-ट्यूब चैनल सिंगर शुभम पांचाल सहित समस्त म्युजिक प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया।
भजन की शुटिंग इंदौर स्थित पितृ पर्वत एवं देवास शहर में कई स्थानों पर की गई। भजन में नीरज पटेल, कृष्णा चंदेल, प्रशांत निम्बालकर, नेना सोनी, नीतु राजपूत, आदित्य एवं मोंटू ने अहम भूमिका निभाई। भजन रिलीज में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, बजरंग सेना संयोजक उमेश चौधरी, डॉ. के.के. धूत, अजय सेंधव, जयसिंह सेंधव, गौतम गडोइया, अजय नागर की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment