जिला जेल में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर



भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल इन्दौर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.पी. शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्‌बोधन में बंदियो को बंदीगृह में रहते हुये योग एवं मेडिटेशन नियमित रूप से करने पर विशेष बल दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला इन्दौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी द्वारा बंदियो हेतु नियमित रूप से जेल में आयोजित किये जा रहे विधिक सहायता शिविरो की चर्चा की। साथ ही जेल में 18 वर्ष से कम आयु के बंदियो, यदि कोई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त कर विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिये।




जिला जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बदियो के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर हेतु जिला अस्पताल से डॉ. सुनील गंगराडे, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. कोमल विजयवर्गीय, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग ऑफीसर सोनाली मण्डलोई, फार्मासिस्ट दिनेश साहू तथा राकेश डागर जिला अस्पताल से विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके द्वारा 185 बंदियो तथा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बंदियो हेतु नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी समाजसेवी संस्था एसडब्ल्युसी के द्वारा किया गया।




बंदियो की आंखो की जाँच कर मौके पर ही बंदियों को आवश्यक चश्मे उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा अधिकारी मिथलेस डेहरिया, चीफ लिगल हेड डिफेंस काउंसिल आशीर्वाद चौरसिया, जेल उप अधीक्षक आलोक बाजपेयी, सहायक अधीक्षक हेमन्त नागर एवं समस्त जेल स्टाफ तथा बंदीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अष्टकोण अधिकारी एवं सहायक जेल अधीक्षक मनोज जायसवाल के द्वारा किया गया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में