जिम टेम्परेचर पर हुआ बॉडी बिल्डरों का सम्मान Body builders honored at gym temperature

 



भारत सागर न्यूज/देवास। श्रीमंत ट्रॉफी मिस्टर देवास व मिस्टर एमपी में देवास के बॉडी बिल्डरों (खिलाड़ियों)ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।  जिसमे युवराज बना चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर देवास,अमित दरबार बेस्ट पोज़र ,मनीष भाटी बेस्ट मस्कुलर मैन बने थे,सुयश जाट को बेस्ट इम्प्रूव बॉडी का खिताब मिला था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिम टेम्परेचर पर खिलाड़ियों और पदाधिकारियों का स्वागत कर सम्मान किया गया। 



                जिसमे देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के अध्यक्ष रेहान शेख, सचिव मनदीप पवार, कोषाध्यक्ष रोहन वर्मा, चेयरमैन जितेंद्र सिंह पंवार, अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी (बॉडी बिल्डर) टीना राठौर, अकबर शेख (अज्जू), चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़, खुमान सिंह बैस, खालिक शेख (चाचा), वीरेंद्रसिंह ठाकुर, चेयरमैन जितेंद्र सिंह पंवार, सम्राट सोनी, अंकित दुबे, जीशान शेख, प्रमोद चौहान, निखिल ठाकूर, कुलदीप ठाकुर,चेतन भन्नारे, शाबाज़ खान, अभिजीत सिंह बैस,मुर्तज़ा सैफ़ी,साहिल शेख, पुष्पेन्द्र ठाकुर,मलिक शेख, सईद खान आजम अब्बासी, अरकान मोहम्मद सहित विजेता बॉडी बिल्डरों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में