कावेरी देवी परमार के निधन पर श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहुचे ग्राम हकीमाबाद
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941 । सीहोर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सहकारिता के आधार स्तम्भ देवीसिंह परमार काकाजी की धर्मपत्नी व युवा मोर्चा के नेता महेन्द्र परमार की माता जी श्रीमति कावेरी बाई परमार का गत दिवस दुखद निधन हो गया था। कल रात्रि में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर से भोपाल जाते वक्त आष्टा पहुचे एवं आष्टा से हकीमाबाद पहुचकर स्वर्गीय श्रीमती कावेरी बाई परमार के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह परमार उनके परिजनों से साथ बैठ कर उनके दुख में शामिल हो कर उन्हें सांत्वना दी।
इसे भी पढ़े - युवा खिलाड़ी भी मनाएंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, स्केटिंग व वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर जैसे ही ग्राम में खबर लगी की पूर्व सीएम मामा जी शिवराजसिंह चौहान आ रहे है उनसे मिलने उनकी एक झलक देखने के लिये पूरा ग्राम के लोग परमार निवास के सामने सैकड़ो की तादात में पहुच गये। मामा भी अपने स्वभाव के अनुरूप सभी से मिले और देर रात ही भोपाल के लिये रवाना हो गये।
Comments
Post a Comment