समग्र खाती समाज आष्टा करेगा राजस्व मंत्री का स्वागत सम्मान





भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय  78287-50941 -  समग्र खाती समाज समिति आष्टा के तत्वाधान मे ग्राम बेदाखेड़ी मे एक बैठक आयोजित की गई। समाज प्रमुख धारासिंह पटेल ने बताया की समाज द्वारा करणसिंह वर्मा राजस्व मंत्री म प्र शासन, महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर,मनोज चौधरी विधायक हाटपीपलिया,  घनश्याम चन्द्रवंशी विधायक कालापीपल ,सुदेश राय विधायक सीहोर ,गोपाल सिंह इंजीनियर विधायक आष्टा का स्वागत एवं सम्मान आष्टा मे करने का निर्णय किया गया।



                 उक्त बैठक मे अध्यक्ष  मनोहर सिंह पटेल, उपाध्यक्ष  सौदानसिंह सरपंच , कोषाध्यक्ष  तेजपाल मुकाती ,सचिव  लख़मीचंद वर्मा , जगदीश पटेल ,  धारा सिंह पटेल ज़िला महामंत्री भाजपा ज़िला सीहोर , कैलाशनारायण  जनपद सदस्य , धर्मसिंह  आर्य पूर्व मंडी अध्यक्ष ,  मनोज मुकाती ,  महेश  कर्मोदिया आदि समाज जन उपस्थित थे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में