भारतीय तिब्बत समन्वय संघ ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, तिब्बती भाईयो का स्वागत कर मुंह मीठा कराया




भारत सागर न्यूज/देवास। कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के उद्देश्य के लिए बने भारतीय तिब्बत समन्वय संघ का तीसरा स्थापना दिवस देशभर के साथ देवास में भी मनाया गया। भारतीय तिब्बत समन्वय संघ, देवास के कार्यकर्ताओं ने अपने संघ के तीसरे स्थापना दिवस और मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में शहर में स्थित तिब्बती शरणार्थी ऊनी मार्केट में तिब्बती भाईयो का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर संघ के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चावड़ा ने बताया की भारतीय तिब्बत समन्वय संघ भारतीय और तिब्बती का समन्वय बनाए रखने के साथ और तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने के  संकल्प को हम सबको साथ में मिलकर पूरा करना है। 


                        तिब्बत ऊनी केंद्र में स्थित तिब्बती भाई थूप टेन दोरजी ने स्वागत के पश्चात कहा आपके द्वारा किए गए इस स्वागत से हम बहुत खुश है और इस स्वागत और सम्मान के लिए हम सभी आपके आभारी है और ईश्वर से प्रार्थना करते है कैलाश मानसरोवर पर्वत जल्द से जल्द चीन से मुक्त हो। और तिब्बत को चीन के कब्जे से  आजादी मिले। इस अवसर पर संघ के निर्माण सिंह सोलंकी, ओमप्रकाश जी केशवरे, आनंद सिंह ठाकुर, विनोद जैन, सोनिया शर्मा, धर्मेंद्र चावड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, पाठक जी, जयदेव वर्मा, आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में