दो अतिरिक्त कक्ष एवं पीने के पानी सुविधा शास. मा. शाला के विद्यार्थियों को मिली
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय माध्यमिक शाला बिलावली में छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि काफी लम्बे समय से बिलावली स्थित शास. मा. विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए कक्ष एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था की मांग की जा रही थी।
अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार के निर्देशों के पालन में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त नगर निगम देवास को पत्र लिखा। आयुक्त ने पत्र को संज्ञान मेें लेते हुए शास. मा. शाला बिलावली में दो अतिरिक्त कक्ष, शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल आदि की सुविधाओं बच्चों को प्रदान की।
उक्त सुविधा मिलने से अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित प्राचार्य एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। श्री अग्रवाल ने बच्चों के हित में लिए गए निर्णय पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, डीपीसी महोदय जिला शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह, नगर निगम आयुक्त, विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल का आभार माना।
Comments
Post a Comment