भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत जिला देवास ने किया कारसेवकों का मिलन समारोह
• कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए के दिलाया संकल्प
भारत सागर न्यूज/देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत शाखा जिला देवास में अयोध्या में कार सेवा करने वाले कार सेवकों का मिलन समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत के प्रांत अध्यक्ष कार सेवक शिवेंद्र तिवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत के महामंत्री कार सेवक निर्माण सोलंकी कार्यक्रम के विशेष अतिथि तिब्बत समाज के थुप्टेन दार्जो, उज्जैन संघ के नगर अध्यक्ष मयूर जी अग्रवाल के अतिथि में कार्यक्रम किया गया। अतिथियों में भगवान श्री राम दरबार का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित किया।
इसे भी पढे - जिला जेल देवास में निरूद्ध बंदियों के परिजन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर की जा रही जालसाजी से रहे सावधान
अतिथियो का स्वागत भाषण देवास जिला कोषाध्यक्ष विनोद जैन ने किया अतिथियों का स्वागत संघ की विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक आशीष व्यास, युवा विभाग के जयदेव वर्मा, दिनेश श्रीवास, संजय पुराणिक, दीपेश जैन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उद्बोधन कारसेवक विष्णु वर्मा ने 1990 की कार सेवा के बारे में बताया कि वहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। मगर देवास के कारसेवकों ने वहां जाकर अपनी उपस्थिति दर्जकर भगवान श्री राम लला के स्थान पर पहुंचकर ध्वज फहराया। कार सेवकों में कई कार सेवक शहीद हुए देवास के भी कुछ कार्य सेवक गोलियों के शिकार हुए पर वह सुरक्षित घर पहुंच गए। सरस्वती शिशु मंदिर देवास के अध्यक्ष कार सेवक नरेंद्र जैन दोनों कार सेवा के बारे में बताया वह धन्य है।
कार सेवक जिन्होंने 500 साल पुराने इस कलंक को मिटाते हम सब कार सेवक देख रहे हैं और भव्य राम मंदिर हमारा पूर्ण रूप से रामलाल आज अपने स्थान पर विराजित हो रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता शिवेंद्र तिवारी ने कार सेवा पर एवं भारत तिब्बत समन्वय संघ के आगामी योजनाओं के बारे में सभी के बीच में अपनी बात रखी जिस प्रकार से हमने भगवान श्री राम जी के इस कार्य में अपनी आहुति देने से भी ना डरे। कार सेवा को पूर्ण रूप से की वैसी ही एक और कार सेवा के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए भगवान भोलेनाथ की पावन नगरी श्री कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प एवं तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए के भारत तिब्बत समन्वय संघ का यह संकल्प है इसे पूरा करना है।
जिला अध्यक्ष आनंद सिंह जी ठाकुर ने सभी कार सेवकों को शपथ दिलाई हे भोलेनाथ हे भोले बाबा देवों के देव, हे महादेव, आप सर्वशक्तिमान हैं। धरती के स्वर्ग तिब्बत को और आप अपने मूल स्थान-मूल गांव कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइए। मुक्त कराइए, मुक्त कराइए जिसके बाद हर हर महादेव उद्बोधन के बाद समस्त कार सेवकों का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया एवं पधारे अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उज्जैन संघ के राजेश व्यास का एव तिब्बती समाज के पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री मनोज जोशी एवं आभार युवा विभाग के महामंत्री जयदेव वर्मा ने माना।
इसे भी पढे - मकर संक्रांति पर्व के पश्चात जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सुहागन महिलाओं को भेंट किए उपहार
इसे भी पढे - सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Comments
Post a Comment