नए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अभिभाषक संघ ने अभिनंदन कर स्वागत किया
भारत सागर न्यूज/देवास। नए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का जिला अभिभाषक संघ ने अभिनंदन कर स्वागत किया। अभिभाषक संघ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि न्यायालयीन कार्य से प्रभात कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर श्री मधुसूदन मिश्र ने न्यायालीन कार्यभार संभाला। मिश्र के आगमन पर संघ कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में जिला अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने श्री मिश्र का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन संघ सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने माना।
Comments
Post a Comment